लखनऊ : 13 भाषाओं में लांच हुए ईटीवी भारत को एप और वेबसाइट को यूपी विधासभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बधाईयां दीं हैं. उनका कहना है कि ईटीवी भारत लोगों की समस्या और जनहित के समाचार लोगों तक पहुंचाएगा.
यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने ईटीवी भारत को दी शुभकामनाएं - ईटीवी भारत
उत्तर प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा होली जैसे शुभ दिन लांच हो रहा यह न्यूज प्लेटफार्म जनता के हितों की रक्षा करेगा.
up etv bharat
ईटीवी भारत ने आज अपना डिजिटल नेशनल न्यूज प्लेटफार्म लांच किया है. जो कि देश का पहले 24 घंटे वीडियो समाचार प्रसारित करने वाला एप है. वहीं इसके लिए यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत के न्यूज एप को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि ईटीवी यह एप 13 भाषाओं में 29 राज्यों की खबर प्रसारित करेगा. यह देश का पहला मोबाइल न्यूज एप है जिसमें 24 घंटे लाइव बुलटिन प्रसारित होगा.