लखनऊ:संसद का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा. संसद के दोनों सदनों में सुषमा स्वराज और अरुण जेटली समेत दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान राज्यसभा में रामगोपाल यादव ने कहा कि न्यायतंत्र पर चर्चा करने का अधिकार राज्यसभा में होना चाहिए.
न्यायतंत्र पर चर्चा करने का राज्यसभा में हो अधिकार: राम गोपाल - राम गोपाल
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है. इस दौरान राज्यसभा में रामगोपाल यादव ने तीन मांगे रखीं. इसमें देश के छोटे से छोटे राज्य से भी कम से कम 6 सदस्य आने की बात कही.
रामगोपाल यादव ने कहा कि कई राज्य ऐसे हैं, जिनका राज्यसभा में बहुत कम प्रतिनिधित्व है. लोकसभा में एकाध हैं और राज्यसभा में भी दो हैं. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि छोटे से छोटे राज्य का भी कम से कम 6 सदस्य राज्यसभा में होने चाहिए. ताकि हर साल दो सदस्यों के रिटायर होने पर भी संख्या बनी रहे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में होने वाले गंभीर मामले को भी राज्यसभा में उठाना चाहिए. वहीं तीसरा सुझाव देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि राज्यसभा में न्यायतंत्र पर चर्चा करने का अधिकार सदस्यों को होना चाहिए.