जानकारी देते राम एनक्लेव में पहुंचे विष्णु शंकर जैन. लखनऊ : देश में मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच चर्चा में आए ज्ञानवापी मस्जिद केस में मंदिर का पक्ष रखने वाले विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि अयोध्या, काशी, मथुरा के बाद अजमेर के ढाई दिन के झोपड़े और बंगाल की अदीना मस्जिद की बारी है. हम लोग देश में 10 से 12 मस्जिदों की लिस्टिंग की है. जिसमें मंदिर होने के साक्ष्य मिल रहे हैं. लखनऊ की टीले वाली मस्जिद भी इसी क्रम में आती है. विष्णु जैन शुक्रवार को राजधानी में आयोजित राम एनक्लेव में शामिल हुए थे.
विष्णु शंकर जैन ने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ अयोध्या काशी और मथुरा तक सीमित नहीं रहने वाली. आगरा के ताजमहल, दिल्ली का कुतुबमिनार, लखनऊ के टीले वाली मस्जिद को चैलेंज करने के बाद अजमेर के ढाई दिन के झोपड़े और बंगाल की अदीना मस्जिद को चलेंगे करने जा रहे है. हम लोगों ने सभी फाइल तैयार कर ली हैं, अब इसे सबमिट करना बाकी है. उन्होंने बताया कि राम अयोध्या में आ गए हैं, अब आगे और भी ऐसी कई इमारतें हैं जो हमारी संस्कृति को उजाड़ कर बनाई गई हैं, सभी को हासिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनना हम सब की सबसे बड़ी जीत है. ये हमारे लिए बहुत खास पल है.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हरिशंकर जैन 47 वर्षों से वकालत के पेशे में हैं. पहले लखनऊ कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट के वकील बने. वहीं उनके बेटे विष्णु शंकर जैन ने 2010 में लॉ की पढ़ाई की. इसके बाद पिता का साथ देने लगे. विष्णु जैन अपने पिता हरि शंकर जैन के साथ मिलकर अयोध्या के मंदिर के साथ काशी की मस्जिद को चैलेंज करने वाले लिए हिंदू पक्ष की ओर से लड़ रहे हैं. राम कॉन्क्लेव में कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने भी राम मंदिर बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कई दशक के संघर्ष के बाद राम मंदिर बन रहा है, यह हमारे लिए गौरव की बात है. राम ने हमेशा बुराई के खिलाफ लड़ाई की है वो सच्चाई के लिए राक्षसों से लड़े, वो हमेशा हमारे दिल में हैं. उनके आदर्शों पर चलाना ही हमारा उद्देश्य है. अभिनेता राजेश कुमार ने भी कहा कि राम मंदिर बनना हम सब के लिए बहुत अच्छी खबर है. 22 जनवरी को भी दिवाली मनाएंगे. हम अब एक साल में दो बार दिवाली मनाएंगे. अभिनेता गौरव बजाज ने भी मंदिर बनने पर खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें : विनय कटियार बोले- जो जगह हमारी है वहां मंदिर बनायेंगे, जहां कृष्ण विराजमान हैं वहां मंदिर बनाएंगे
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए रवाना हुआ साधु संतों का पहला जत्था, बोले- रामकाज के लिए जा रहे अयोध्या