उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के एलान से राम भक्त खुश: मनीष शुक्ला - ram devotees in ayodhya

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी बीजेपी ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के एलान का स्वागत किया है. बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि ट्रस्ट के गठन से देशवासियों में खुशी की लहर है.

etv bharat
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के ऐलान से राम भक्त खुश.

By

Published : Feb 5, 2020, 5:32 PM IST

लखनऊ:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित किए गए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का बीजेपी यूपी ने स्वागत किया है. यूपी भाजपा के प्रवक्ता मनीष शुक्ला का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट से देशवासियों में खुशी की लहर है. ट्रस्ट के निर्माण से राम भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के एलान से राम भक्त खुश.

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रस्ट का गठन किया है. राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण सहित तमाम कामकाज का अधिकार ट्रस्ट के पास होगा. इस समय उत्तर प्रदेश और विश्व में रहने वाले सभी देशवासी और राम भक्तों में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो 2020: गोमती रिवर फ्रंट पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन का एलान किया. इसका चारों तरफ स्वागत हो रहा है और अब जल्द से जल्द मंदिर के निर्माण की दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे.
-मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details