उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रालोद नेता समेत कई ने थामा कांग्रेस का दामन - राष्ट्रीय लोकदल पार्टी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल के दो प्रदेश महासचिवों ने सोमवार को अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं इस दौरान गोरखपुर और इलाहाबाद जिले से आए अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

etv bharat
रालोद नेता ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की.

By

Published : Aug 17, 2020, 10:05 PM IST

लखनऊ:राजधानी में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिवों जावेद अहमद और अभिषेक बाजपेई ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. इन दोनों रालोद नेताओं के नेतृत्व में लखनऊ और रायबरेली के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर रालोद से आए नेताओं ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कांग्रेस नेतृत्व के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए सदस्यता ली है. प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी की विभाजनकारी और सांप्रदायिक नीति के खिलाफ अकेले कांग्रेस ही संघर्ष कर रही है.

रालोद नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
सदस्यता ग्रहण समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश में सत्तासीन भाजपा की नीतियों और गैर कांग्रेसी दलों की नीतियों से लोगों का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है. आज प्रदेश का युवा, किसान, छात्र जहां दर-दर भटक रहा हैं और कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है. महिलाओं के साथ जिस प्रकार हत्या, रेप और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं, पूरे प्रदेश में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है.

कार्यकर्ताओं ने भी ज्वाइन की कांग्रेस
सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष चांद खां, युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अनिल पटेल, आरपी राजन, सैयद मेंहदी हसन, अनिल कुमार यादव, अभिषेक कुमार, मोहम्मद शरीफ, सुनील कुमार यादव, अंकुश पटेल, रामनिवास समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष सभी ने सदस्यता ली है. सोमवार को आलोक कुमार सिंह छात्र नेता गोरखपुर और करमवीर सिंह पूर्व अध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

गोरखपुर के अमित कुमार शुक्ल एडवोकेट, राज कपूर राय एडवोकेट, देवरिया के राहुल कुमार राय एवं प्रदीप कुमार मिश्र ने अपने साथियों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों का प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह और प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय के साथ वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details