लखनऊ:राजधानी में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिवों जावेद अहमद और अभिषेक बाजपेई ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. इन दोनों रालोद नेताओं के नेतृत्व में लखनऊ और रायबरेली के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर रालोद से आए नेताओं ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कांग्रेस नेतृत्व के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए सदस्यता ली है. प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी की विभाजनकारी और सांप्रदायिक नीति के खिलाफ अकेले कांग्रेस ही संघर्ष कर रही है.
रालोद नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
सदस्यता ग्रहण समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश में सत्तासीन भाजपा की नीतियों और गैर कांग्रेसी दलों की नीतियों से लोगों का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है. आज प्रदेश का युवा, किसान, छात्र जहां दर-दर भटक रहा हैं और कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है. महिलाओं के साथ जिस प्रकार हत्या, रेप और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं, पूरे प्रदेश में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है.