उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रालोद ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सूची में भी रखा गया वोट बैंक का ख्याल

लोकसभा चुनाव के समीप आते ही जनता को लुभाने का काम शुरु हो गया है. राजनैतिक पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को सामने ला रही हैं. वहीं राष्ट्रीय लोकदल ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को सौंप दी है. जारी सूची में 8 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.

रालोद: स्टार प्रचारकों की सूची

By

Published : Mar 29, 2019, 3:20 PM IST

लखनऊ :लोकसभा चुनाव का पहला चरण करीब है. आज नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है, ऐसे में अब रैलियों का समय आ गया है, जनता को लुभाने का समय आ गया है तो पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को सामने ला रही हैं. राष्ट्रीय लोकदल ने आज अपने स्टार प्रचारकों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को सौंप दी. सूची में 8 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. हर वर्ग से पदाधिकारी चयनित कर पार्टी ने वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का खाका तैयार किया है.

रालोद ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

राष्ट्रीय लोक दल ने भारत निर्वाचन आयोग को स्टार प्रचारकों की जो दूसरी सूची सौंपी है, उसमें डॉ सुभाष गर्ग, मेराजुद्दीन अहमद, मुकेश जैन, अमीर आलम खान, अंबुज पटेल, कंवर हसन, राजेश्वर बंसल और जावेद अहमद शामिल हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम और जाट वोटरों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में मुस्लिम वर्ग के वोटरों को लुभाने के लिए 8 में से 4 स्टार प्रचारक मुस्लिम ही बनाए गए हैं.

बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों के लिए राष्ट्रीय लोक दल का समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन है. गठबंधन के तहत रालोद को 3 सीटें मिली हैं, जिनमें मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा शामिल हैं. बागपत से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और मुजफ्फरनगर से उनके पिता और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह चुनाव मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details