लखनऊःभाजपा सरकार के कार्यकर्ता और आमजन मानस प्रदेश के विभिन्न जिलों में CAA के समर्थन में पदयात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ता लोगों को CAA के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही रैली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.
कुशीनगर में जनजागरण शान्ति पदयात्रा का आयोजन
कुशीनगर में गुरुवार को लोक जागरण मंच के बैनर तले आरएसएस और उससे जुड़े सभी अनुसांगिक संगठनों ने CAA के पक्ष में एक जनजागरण शान्ति पदयात्रा का आयोजन किया. जिले में धारा 144 लागू होने के कारण आयोजकों ने कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ले रखी थी.
मुख्यालय पडरौना में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पार्टी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने इस मौके पर मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान पदयात्रा की आवश्यकता बताने के साथ ही उन्होंने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
कुशीनगर में जनजागरण शान्ति पदयात्रा का आयोजन. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों ने आम लोगों के बीच गलत प्रचार-प्रसार करके CAA के खिलाफ हिंसा का माहौल बनाया. भाजपा सरकार पदयात्रा और जनसभा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी पहुंचेंगी वाराणसी, CAA प्रदर्शन में जेल गए मासूम चंपक के परिजनों से करेंगी मुलाकात
लखनऊ के परिवर्तन चौक पर रोकी गई तिरंगा यात्रा
परिवर्तन चौक से हजरतगंज स्थित जीपीओ तक व्यापारी संगठन के सैकड़ों व्यपारियों ने CAA पर अपना समर्थन दर्ज कराने के मकसद से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था, लेकिन प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए उन्हें परिवर्तन चौक पर ही रोक दिया.
लखनऊ के परिवर्तन चौक पर रोकी गई तिरंगा यात्रा. इस दौरान रैली का नेतृत्व कर रहे व्यापारी नेता सुधीर हलवासिया ने कहा कि इस कानून में किसी भी धर्म व जाति की नागरिकता खत्म करने का प्रवधान बिल्कुल भी नहीं है. विपक्षी समाज में लगातार भ्रांतियां और अफवाहें फैला रहे हैं, जिसको दूर करने के मकसद से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन शहर में धारा 144 लगे होने के चलते यात्रा को रोक दिया गया. साथ ही भारी पुलिस बल के साथ आरएएफ को हजरतगंज और आसपास के इलाकों में तैनात कर दिया गया.
लखीमपुर खीरी में स्कूली बच्चों ने निकाली पद यात्रा
देशभर में CAA के समर्थन में रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने CAA के समर्थन में एक पदयात्रा का आयोजन किया. इस पदयात्रा में स्कूली बच्चें और महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. रैली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भी इंतजाम कर रखे थे.
लखीमपुर खीरी में स्कूली बच्चों ने निकाली पद यात्रा. इसे भी पढ़ें- कानपुर: CAA हिंसा में मृतक के परिवार को अखिलेश यादव ने दिए 5 लाख
बाराबंकी जिले में CAA के समर्थन में जन जागरण मार्च
लोकजागरण मंच के बैनर तले गुरुवार को बाराबंकी जिले में CAA के समर्थन में जन जागरण मार्च निकाला गया. मार्च की अगुवाई सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने की. नगर के जीआईसी ऑडिटोरियम से निकला जनजागरण मार्च लखपेड़ाबाग चौराहा होते हुए नगर के पटेल तिराहे पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समाप्त हुआ.
बाराबंकी में CAA के समर्थन में जन जागरण मार्च. इस मार्च में सांसद उपेंद्र रावत, विधायक सतीश शर्मा, शरद अवस्थी, साकेन्द्र वर्मा, बैजनाथ रावत समेत तमाम लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं इस मार्च के दौरान कहीं कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.
सीतापुर में CAA के समर्थन में तिरंगा शांति मार्च
सीतापुर जिले में CAA के समर्थन में विधायक महेंद्र सिंह यादव एवं लोक जागरण मंच के अध्यक्ष केके मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तिरंगा शांति मार्च निकाला. यह यात्रा जिले के हनुमत रामेश्वर दयाल इंटर कॉलेज प्रांगण से प्रारंभ होकर महमूदाबाद रोड बड़ा चौराहा, सब्जी मंडी हजीरा मंगरहिया बाजार, बस स्टॉप, स्टेशन रोड होते हुए तहसील प्रांगण पहुंची.
सीतापुर में तिरंगा शांति मार्च. इस दौरान कार्यक्रताओं ने प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार को सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने बांग्लादेश, पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता प्रदान किए जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबादः कुछ राजनीतिक दल संविधान की मर्यादा का कर रहे उल्लंघनः कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह