लखनऊ: मलिहाबाद में नेहरू युवा केन्द्र, समाज कल्याण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत प्रगतिशील इंटर कॉलेज में गोष्ठी, रैली, पोस्टर, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. ये कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह के निर्देशन में आकार फॉउंडेशन के महासचिव और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शाश्वत शुक्ला के नेतृत्व मे किया गया.
नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक राजेश मिश्र ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य प्रशिक्षक नवीन कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये, बच्चों को विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाली बीमारियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही चर्चा करते हुये परिजनों द्वारा नशे का सेवन न करने का आग्रह किया.
नशे के दुष्प्रभाव से किया गया जागरूक
नशे से होने वाले दुष्प्रभावों और परिणामों पर भी प्रकाश डाला गया. छात्राओं ने नशा पर नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित करते हुए एक विशाल रैली निकाली. मुख्य अतिथि राजेश मिश्र ने नशा मुक्त के प्रति जागरूक करते हुये कहा की किसी भी प्रकार का नशे का सेवन न करे, क्योंकि नशे का दूसरा नाम नाश है.