उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत बोले- अब समस्याओं का समाधान शिकायतों से नहीं आंदोलन से किया जाएगा - भारतीय किसान यूनियन

राजधानी लखनऊ में शनिवार को भाकियू की राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार और कंपनियां किसानों की जमीन लूटना चाहती है.

etv bharat
किसानों की समस्याओं को लेकर 26 नवंबर को लखनऊ में होगी महापंचायत

By

Published : Oct 1, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 9:02 PM IST

लखनऊः भारतीय किसान यूनियन संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) शनिवार को बक्शी का तालाब स्थित किसानों की भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर सैकड़ों किसानों के साथ की बैठक. बैठक के दौरान उन्होंने किसानों की जमीनों के सर्किल रेट व अन्य समस्याओं को लेकर 26 नवंबर को महापंचायत का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब समस्याओं का समाधान शिकायतों से नहीं आंदोलन से किया जाएगा.

किसानों की समस्याओं पर राकेश टिकैत ने कही ये बातें
गौरतलब है कि बख्शी का तालाब स्थित जमीनों के सर्किल रेट का मुद्दा किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जिसके चलते एक गेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) की ओर से बैठक आयोजित की गई, जिसमें राकेश टिकैत ने भी प्रतिभाग किया. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर जल्दी सरकार से बात करने की कोशिश की जाएगी. अगर बात नहीं बनती तो 26 नवंबर को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि लखनऊ के किसानों की समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया था. जिसमें किसानों की समस्याओं को सुना गया है. इस दौरान सबसे बड़ी बात सामने निकलकर यह आई की यहां पर जमीन अधिग्रहण किसानों का सबसे बड़ा मामला है. यहां जमीन का सर्किल रेट कम और मार्केट रेट ज्यादा है. सरकार यहां पर सर्किल रेट को बढ़ाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लखनऊ महानगर का विस्तार हो रहा है. वैसे-वैसे गांव की जमीन जा रही है .

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने दी देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी, कहा जमीन और MSP होगा मुद्दा

टिकैत ने कहा कि सरकार और कंपनियां किसानों की जमीन लूटना चाहती है. जमीन अधिग्रहण करके मार्केट का 4 गुना रेट किसानों को दे दिया जाए या उसका सर्किल रेट बढ़ाया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर 26 नवंबर को महापंचायत का आयोजन लखनऊ में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई बार किसानों द्वारा इन समस्याओं को लेकर शिकायतें की जा चुकी हैं. लेकिन अब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. अब समस्याओं का समाधान शिकायतों से नहीं आंदोलन के माध्यम से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले, बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही BJP सरकार

Last Updated : Oct 1, 2022, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details