इनामी बदमाश राकेश पांडेय मुठभेड़ में ढेर, BJP विधायक हत्याकांड में था आरोपी - undefined
![इनामी बदमाश राकेश पांडेय मुठभेड़ में ढेर, BJP विधायक हत्याकांड में था आरोपी इनामी बदमाश राकेश पांडेय ढेर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8350101-thumbnail-3x2-ppp-.jpg)
07:18 August 09
यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश राकेश पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया
लखनऊ:यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश राकेश पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया. सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन के पास एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें इनामी बदमाश राकेश पांडेय मारा गया. इनामी बदमाश राकेश पांडेय के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने दी.
बता दें कि हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था. यह मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी रहा है. मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडे मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था. मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था.
TAGGED:
Rakesh Pandey