उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत को तेजी से विकास की राह पर ले जाएगा आम बजट : शिवप्रताप शुक्ला - किसान आंदोलन

लखनऊ में पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि आम बजट देश को तरक्की की राह पर तेजी से आगे ले जाएगा. साथ ही विपक्ष निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनके पास बजट को निराशाजनक बताने के अलावा और कोई शब्द ही नहीं है. वहीं किसान आंदोलन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कुछ लोगों का है धीरे-धीरे इसकी सच्चाई सामने आ जाएगी और यह समाप्त हो जाएगा.

कुछ लोगों का है किसान आंदोलन.
कुछ लोगों का है किसान आंदोलन.

By

Published : Feb 7, 2021, 7:46 AM IST

लखनऊ : राजधानी पहुंचे पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि संसद में पेश किया गया आम बजट देश को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने वाला है. विपक्ष के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. उन्होंने कहा कि बजट अच्छा हो या खराब, विपक्ष सिर्फ एक ही शब्द की रट लगाता रहता है कि 'बजट खराब है'. इस बजट में हर वर्ग की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है.

कुछ लोगों का है किसान आंदोलन.

विपक्ष के पास कुछ कहने के लिए नहीं
भाजपा के राज्यसभा सांसद और राज्यसभा के चीफ व्हिप शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि विपक्ष के पास बजट को निराशाजनक बताने के अलावा और कोई शब्द ही नहीं है. बजट अच्छा रहे तो भी उसको यही कहना है, खराब है तो खराब कहना ही है. पूरा उद्योग जगत, नौकरीपेशा से जुड़े लोग और आमतौर पर छोटे व्यापारी वर्ग, सभी इस बात को कह रहे हैं यह बजट पूरी तौर पर भारत को विकास की तरफ ले जाने वाला है. सांसद ने कहा कि भारत के विकास दर को 11 फीसद तक ले जाने में यह बजट कारगर साबित होगा. इस बजट में छोटा व्यापारी हो चाहे बड़ा, उद्योगपति हो या किसान, सबका ख्याल रखा गया है. सभी वर्ग के लोगों ने इस बजट को देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है और इसकी सराहना की है.

कुछ लोगों का है किसान आंदोलन
वहीं शिव प्रताप शुक्ला ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में तमाम तरह के काम किए हैं. किसानों के साथ केंद्र सरकार के स्तर पर 11 बार वार्ता हो चुकी है, वह लोग सिर्फ किसान कानून को वापस लेने की जिद पर ही पड़े हुए हैं. इस कानून को काला कानून बताया जा रहा है लेकिन उसमें क्या खामियां हैं, कोई नहीं बता रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कानून बनाया है, वह किसानों की तरक्की के लिए है. यह कानून स्वामीनाथन रिपोर्ट से और आगे जाकर किसानों को उनकी उपज का दोगुना देने वाला कानून साबित होगा. सांसद ने कहा कि यह किसान आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ है, जहां कांग्रेस की सरकार है. पंजाब सरकार ने कानून बनाया है, जिसमें यह प्रावधान है कि अगर कोई किसान गलती करता है तो उसे जेल जाना पड़ेगा. लेकिन हमारे इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. बावजूद इसके किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. यह किसान आंदोलन कुछ लोगों का है धीरे-धीरे इसकी सच्चाई सामने आ जाएगी और यह समाप्त हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details