लखनऊ: राज्यसभा की दो सीटों पर हुये उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ और सुरेंद्र नागर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 12 सितंबर को संजय सेठ और सुरेंद्र नागर ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए विधानसभा में नामांकन किया था.
लखनऊ: राज्यसभा उपचुनाव में संजय सेठ और सुरेंद्र नागर निर्विरोध निर्वाचित
भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ और सुरेंद्र नागर राज्यसभा की दो सीटों पर हुये उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस दौरान विधानसभा में कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
राज्यसभा उपचुनाव में संजय सेठ और सुरेंद्र नागर निर्विरोध निर्वाचित.
संजय सेठ और सुरेंद्र नागर दोनों ही समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद की सदस्यता से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. विधानसभा के सेंट्रल हाल में रिटर्निंग अफसर से प्रमाण पत्र लिया. इस दौरान विधानसभा में कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का कानपुर दौरा, 500 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण