उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RajyaSabha Byelection : डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, सीएम योगी ने कही यह बात

राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री व एमएलसी डॉ. दिनेश शर्मा को नामित किया है. मंगलवार को नामांकन के दौरान सीएम योगी समेत कई मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने डाॅ. शर्मा को शुभकामनाएं दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 2:39 PM IST

डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन. देखें खबर

लखनऊ : राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व एमएलसी डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. दिनेश शर्मा के नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मौजूदा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मंत्री बेबी रानी मौर्य, मंत्री राकेश सचान, मंत्री गुलाब देवी, मंत्री नितिन अग्रवाल, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, महापौर सुषमा खर्रवाल, भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट, विधायक राजेश्वर सिंह विधायक दिनेश बोरा सहित कई विधायक व पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन.
डॉ. दिनेश शर्मा को राज्यसभा का टिकट का मिलने पर प्रतिक्रिया.
डॉ. दिनेश शर्मा को राज्यसभा का टिकट का मिलने पर प्रतिक्रिया.
डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन.
डॉ. दिनेश शर्मा को राज्यसभा का टिकट का मिलने पर प्रतिक्रिया.

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी पदाधिकारी मंत्री व कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा कि पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश से दिनेश शर्मा को राज्यसभा उपचुनाव के लिए चयनित करने का फैसला गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिनेश शर्मा प्रदेश के मुद्दों और लोक कल्याण के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पूरा करने का काम करेंगे. भाजपा प्रदेश की एकमात्र पार्टी है जो प्रदेश के सभी धर्मों-जातियों के लोगों को साथ लेकर चल रही है. दिनेश शर्मा का राज्यसभा जाना पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और जनता के बीच किया उनके कार्यों को दर्शाता है. डॉ. दिनेश शर्मा बीजेपी के बड़े ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. उन्हें पार्टी ने राज्यसभा में पार्टी के एमपी रहे हरिद्वार दुबे की इस साल जून में हुई मृत्यु से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. डॉ. दिनेश शर्मा का राज्यसभा का कार्यकाल साल 2026 तक रहेगा.

डॉ. दिनेश शर्मा को राज्यसभा का टिकट का मिलने पर प्रतिक्रिया.
राज्यसभा के लिए डाॅ. दिनेश शर्मा को मिला टिकट.
डॉ. दिनेश शर्मा को राज्यसभा का टिकट का मिलने पर प्रतिक्रिया.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी चुनाव हारती है तो वह उल्टे सीधे आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 2014, 2017, 2019 व 2022 लगातार चार चुनाव में हर रही है. जनता ने समाजवादी पार्टी को लगातार चुनाव में नकारा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत नाम देश की संप्रभुता व अखंडता से जुड़ा है. भारत का हर एक नागरिक भारतवर्ष को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि घोसी चुनाव में समाजवादी पार्टी की हर होने जा रही है प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हो रहे गुंडागर्दी ल अपराध को जानकारी दिया है. ऐसे में सभी समाज के लोग भाजपा को ही जीतने जा रहे हैं ऐसे में विपक्ष के नेताओं द्वारा चुनाव में जानबूझकर भाजपा के खिलाफ उल्टे सीधे आरोप लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें : भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को बनाया प्रत्याशी

भाजपा ने राष्ट्रवादी लोगों को दिया टिकट : दिनेश शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details