उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल्याण सिंह के बेटे ने कहा- बाबू जी से अच्छा सीएम योगी का शासन

राजधानी लखनऊ में भाजपा का सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह भी पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि सीएम योगी का शासन बाबू जी से अच्छा है.

सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन
सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन

By

Published : Oct 26, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 1:33 PM IST

लखनऊ:भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने के लिए एटा से भाजपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजधानी पहुंचे. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने प्रदेश में ऐसा काम किया है, जो आजादी के बाद से अब तक किसी ने नहीं किया. दूसरे दल के नेता कहते हैं कि भाजपा सरकार ने इतने काम किए हैं कि हम क्षेत्र में जा नहीं पा रहे हैं. यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को आयोजित हुआ.

भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि हम विकास के दम पर 325 सीट जीतेंगे. हमने जाति नहीं पात्र देखकर विकास किया है. क्या सपा, बसपा और कांग्रेस ने कभी इतने काम किए हैं? जहां तक हमारे समाज की बात है तो भाजपा ने हमें खूब सम्मान दिया है. बाबू कल्याण सिंह के निधन पर लगातार हमारे साथ रहे. देश-प्रदेश के भले के लिए भाजपा से अच्छा कोई विकल्प नहीं है. बाबू जी ने जो शासन दिया है, उससे अच्छा योगी जी ने दिया है. इसे कहने में हमें कोई गुरेज नहीं है. हम और हमारा समाज इस ऋण को नहीं उतार पाएंगे.

सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन

भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि आज यहां आए सब लोग संकल्प लें कि अपना बूथ जिताएंगे. यही बाबू जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम दिवंगत कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इस अवसर पर कल्याण सिंह अमर रहें के नारे भी लगे.

सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन

यह भी पढ़ें:अयोध्या में बोले अरविंद केजरीवाल, सरकार बनती है तो प्रदेश के लोगों को मुफ्त में कराएंगे रामलला के दर्शन

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा जातीय समीकरण दुरूस्त करने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लोध समाज के नेता और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा सहित तमाम नेता उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 26, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details