लखनऊ:उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली लखनऊ मेट्रो से सफर का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने कोरोना के दौर में यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए लखनऊ मेट्रो की जमकर प्रशंसा की. राजू श्रीवास्तव ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन तक का सफर किया. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जुड़े अधिकारी भी सफर में राजू श्रीवास्तव के साथ मौजूद रहे.
राजू श्रीवास्तव ने मेट्रो में किया सफर, बोले अब लखनऊ मेट्रो में हो सकेगी फिल्मों की शूटिंग - उत्तर प्रदेश राजू श्रीवास्तव समाचार
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को लखनऊ मेट्रो में सफर का लुत्फ उठाया. उन्होंने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन तक का सफर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब मेट्रो में भी फिल्मों की शूटिंग हो सकेगी.
![राजू श्रीवास्तव ने मेट्रो में किया सफर, बोले अब लखनऊ मेट्रो में हो सकेगी फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जुड़े अधिकारी भी सफर में राजू श्रीवास्तव के साथ मौजूद रहे.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8913489-879-8913489-1600878792728.jpg)
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जुड़े अधिकारी भी सफर में राजू श्रीवास्तव के साथ मौजूद रहे.
इससे पहले बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर भी लखनऊ मेट्रो से सफर कर चुके हैं और उन्होंने भी लखनऊ मेट्रो की शान में जमकर कसीदे पढ़े थे. अब उसी ट्रैक पर चलते हुए हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने भी मेट्रो की प्रशंसा की है.