उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां विंध्याचल मंदिर के राजपुरोहित राज मिश्रा ज्वाइन करेंगे समाजवादी पार्टी - मुख्य पुजारी राज मिश्रा

मिर्जापुर के विंध्याचल मंदिर के मुख्य पुजारी राज मिश्रा ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया है. राज मिश्रा नौ नवंबर को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का झंडा पकड़ेंगे.

मां विंध्याचल मंदिर.
मां विंध्याचल मंदिर.

By

Published : Nov 8, 2020, 12:32 AM IST

लखनऊ:विंध्याचल मंदिर के राजपुरोहित व अनजान आदमी पार्टी के संरक्षक राज मिश्रा ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह सपा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सपा ज्वाइन करेंगे. उनका कहना है कि इस बारे में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सूचना देंगे.

पत्र जारी कर दी जानकारी
अनजान आदमी पार्टी के संरक्षक राज मिश्रा ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने का ऐलान किया है. इसको लेकर अनजान आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष की ओर से पत्र जारी कर जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसमें यह बताया गया है कि नौ नवंबर को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में वह समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे. समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने से पहले अंजान आदमी पार्टी व राज मिश्रा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करेंगे.

समाजवादी पार्टी में लगातार नए लोग हो रहे शामिल
बता दें कि बीते दिनों उन्नाव से पूर्व सांसद अनु टंडन ने अपने 50 सहयोगियों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. वहीं, अब विंध्याचल मंदिर के राजपुरोहित राज मिश्रा ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें-जानिए कहां बिछाए गए गायों के लिए गद्दे

ABOUT THE AUTHOR

...view details