लखनऊ : देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लिए आयोजित डिनर डिप्लोमेसी में राजधानी के तमाम प्रबुद्ध जन शामिल हुए. इस डिनर डिप्लोमेसी को लेकर योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आज गृहमंत्री के साथ सभी प्रमुख लोगों ने भोजन किया और कल उनका नामांकन है. ऐसे में प्रमुख रूप से रणनीति बनाते हुए चर्चा की गई. कल पूरा लखनऊ राजनाथ सिंह के रोड शो में दिखेगा और ऐतिहासिक रोड शो होगा.
डिनर डिप्लोमेसी में बनी रणनीति, कल होगा राजनाथ सिंह का ऐतिहासिक नामांकन - लखनऊ न्यूज
लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लिए आयोजित डिनर डिप्लोमेसी में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. मंगलवार को राजनाथ सिंह का नामांकन है, इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
जानकारी देते मंत्री बृजेश पाठक.
राजधानी की मेयर संयुक्ता भाटिया के आवास पर आयोजित डिनर डिप्लोमेसी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित तमाम प्रमुख सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए.