लखनऊ: नामांकन के आखिरी दिन आज भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह नामांकन के लिए पहुंचे हैं. नामांकन करने से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह हनुमान सेतु हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे. हनुमान जी के दर्शन करने के बाद राजनाथ सिंह नामांकन के लिए यहां से रवाना हो गए.
नामांकन से पहले हनुमान सेतु पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, की पूजा-अर्चना - हनुमान सेतु मंदिर
नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ पहुंचे हैं. राजनाथ यहां अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके साथ ही रोड शो भी करेंगे. राजनाथ सिंह नामांकन से पहले हनुमान सेतु हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे. उनके पहले यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
![नामांकन से पहले हनुमान सेतु पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, की पूजा-अर्चना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3015437-thumbnail-3x2-image.bmp)
लखनऊ सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह आज अपना नामांकन भरेंगे. इसके लिए कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित कर लिया गया था. इसके तहत सीएम योगी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह हनुमान सेतु मंदिर में पूजा करते और फिर नामांकन कर जनसभा को संबोधित करते. अब प्रचार पर रोक के बाद सीएम योगी ऐसा नहीं कर सकेंगे.
- मंगलवार के दिन शुरुआत में वह सबसे पहले बजरंगबली के दर्शन करने पहुंचे.
- पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी को आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ में नामांकन और नगीना लोकसभा क्षेत्र व फतेहपुर सीकरी में जनसभाएं करनी थीं.
- प्रतिबंध लगने के बाद सीएम योगी कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. वहीं, हनुमान सेतु मंदिर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद मंगलवार को हनुमान सेतु दर्शन करने पहुंचे. वहीं उनके जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह हनुमान सेतु हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में माथा टेकने के बाद वह नामांकन के लिए यहां से रवाना हो गए.