लखनऊ:लखनऊ के सांसद व केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंच गए हैं. यहां वे पहले उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की परामर्श बैठक में हिस्सा लिया. यहां से बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी जाएंगे और वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी के कामकाज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेरा भरोसा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सब काम कर रहे हैं. उनके कामों की जितनी सरहाना की जाए उतना कम है. जो काम चार माह में होते हैं उनको एक माह में कर दिया. उद्योगों को यही चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और मैं उद्योग के जोखिम और ताकत को समझते हैं. पहले तो साउथ ब्लॉक में आने में भी उद्योगपति को आने में दिक्कत होती थी. मैं चाहता हूँ कि हमारा उद्योग भारत को आत्मनिर्भर बना दें. मैं हर प्लेटफार्म पर आपसे चर्चा कर रही है. हम आपकी ताकत और जरूरतों दोनों को समझते हैं. हम डिफेंस कॉरिडोर के लिए कई योजनाएं ला रहे हैं. जितना काम उद्योगों के लिए 2000 से 2014 तक नहीं हुआ था उसका कई गुना सहयोग हम पिछले सात साल में कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि कानपुर के उद्योगपति जो मदद चाहते हैं उनको हम खास मदद देंगे. मेरे तो सेक्रेटरी ही कानपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं. मैं केवल रक्षामंत्री के तौर पर ही नहीं उत्तर प्रदेश के नागरिक के तौर पर भी बोल रहा हूं. गौरतलब है कि इस बैठक में से पहले देशभर के डिफेंस के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के सामने अपनी जिज्ञासा रखीं. उनकी जिज्ञासाओं का एक-एक करके समाधान किया गया और उनको बताया गया कि सरकार उनके सामने डिफेंस कॉरिडोर को विकसित करने के लिए किस तरह की और सुविधाएं और सेवाएं देने जा रही है. जिनके जरिए उनको डिफेंस कॉरिडोर में अपने उद्योगों को विकसित करने में पूरी मदद मिलेगी और कहीं कोई परेशानी नहीं आएगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
बता दें कि रक्षा मंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास में बैठक के बाद वे बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी जाएंगे और वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अनावरण समारोह के उपरांत शाम 5:05 पर वहां से चलकर सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी पहुंचेंगे और 5:30 बजे "द सेंट्रम" का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम 6:20 पर वहां से दिलकुशा आवास के लिए वापसी करेंगे और वहां रुकेंगे.