उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की निधि से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ जिलाधिकारी से कोरोना वायरस राहत बचाव कार्य को लेकर चर्चा की. रक्षा मंत्री ने डीएम को निर्देशित किया कि कोई गरीब भूखा न सोए. उन्होंने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की.

etv bharat
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

By

Published : Mar 27, 2020, 10:20 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए राहत कार्य और अन्य जरूरी सामान की खरीद के लिए सहायता राशि देने के उद्देश्य से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये देंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने जारी एक पत्र में जानकारी दी कि रक्षामंत्री ने लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपाय को लेकर चर्चा की. गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि के साथ भोजन आदि की व्यवस्था पहुंचाने को लेकर भी चर्चा की.

राजनाथ सिंह ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न सोए. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश का प्रभारी मंत्री भी बनाया है. अब रक्षा मंत्री कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर पूरी मॉनिटरिंग करेंगे. कमियों को लेकर राजनाथ सिंह केंद्र स्तर पर पहल करेंगे. साथ ही कोरोना वायरस राहत बचाव कार्य के लिए रक्षामंत्री ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना वायरस: हाथरस में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details