लखनऊ:गोमती नगर के विपुल खंड में स्थित मतदान केंद्र पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी पत्नी सावित्री सिंह के साथ मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि लखनऊ सीट पर उन्हें कितनी बढ़त मिलेगी, इसका फैसला मतदाता ही करेंगे.
दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार: राजनाथ सिंह - lucknow news
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र में दो तिहाई बहुमत वाली सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अधिकतम वोटिंग की अपील की.
राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया मतदान.
क्या बोले राजनाथ सिंह
- प्रत्याशी का पूरा कैरेक्टर रोल लिखने का अधिकार क्षेत्र की जनता को है, इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.
- केंद्र में एनडीए की दो तिहाई बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है.
- वरुण गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं किसी के वक्तव्य पर कोई टिप्पणी नहीं दूंगा.
- मतदाताओं से अपील है कि सभी अपना मतदान करें.