उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल्बे सादिक के परिवार से मिले रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के दो दिन के दौरे पर हैं. रविवार को रक्षा मंत्री कल्बे सादिक के निधन पर शोक जताने उनके परिजनों से यूनिटी कॉलेज पहुंचकर मुलाकात की.

lucknow
कल्बे सादिक के परिजनों से मिले रक्षा मंत्री

By

Published : Jan 17, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 5:37 PM IST

लखनऊः देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर इन दिनों राजधानी लखनऊ में हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर शोक जताने के लिए उनके परिजनों से रविवार को यूनिटी कॉलेज पहुंच कर मुलाकात की.

मौलाना कल्बे सादिक के परिजनों से मिले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक के परिजनों से मुलाकात की और उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक के बेटे सिब्तेन नूरी और उनके परिजनों से मुलाकात की. रक्षा मंत्री ने इस दुख की घड़ी में डॉक्टर कल्बे सादिक के परिवार को ढांढस बंधाते हुए कल्बे सादिक के इस दुनिया से स्वर्गवास हो जाने पर देश का एक बड़ा नुकसान बताया. उन्होंने कहा कि डॉ कल्बे सादिक दिलों को जोड़ने का काम करते थे. शिक्षा के क्षेत्र में कल्बे सादिक के कई महत्वपूर्ण काम रहे हैं. जिनको देश कभी भुला नहीं सकता.

फ्रंट लाइन वॉरियर्स को पहले लगनी चाहिए वैक्सीन
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वैक्सीन पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि करोना काल के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन रात मेहनत किया. राजनाथ सिंह ने कहा कोरोना की लड़ाई में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की भागीदारी अहम रही है. इसलिए मेडिकल स्टाफ को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाना जरूरी है. इस दौरान विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी और वैक्सीन को लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए. रविवार को युनिटी कॉलेज में हुई मुलाकात के दौरान राजनाथ सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 17, 2021, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details