लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय प्रवास पर राजधानी और अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह बीजेपी और विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं वह सेना के भी कुछ अधिकारियों के साथ बैठक करके चर्चा करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - lucknow samachar
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचेंगे, जहां वो विकास कार्यों की समीक्षा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे. इसके बाद वो वार मेमोरियल जाएंगे, जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
दो दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सुबह करीब 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से सीधे दिलकुशा आवास जाएंगे. इसके बाद राजधानी के तमाम विकास कार्यों की समीक्षा पार्टी कार्यकर्ताओं और संबंधित अधिकारियों के साथ करेंगे. शनिवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे और बालागंज स्थित एक सेंट जोसेफ स्कूल में कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाएंगे. इसके बाद वह कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में ब्रिज की रसोई सीतापुर रोड में शामिल होंगे.
पढ़े, राखी पर 'भाई योगी' का लाखों बहनों को बस में मुफ्त यात्रा का तोहफा
सेना के अधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके बाद वार मेमोरियल जाएंगे, जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं वह लखनऊ सेंट्रल कमांड के सेना अधिकारियों के साथ भी वह बैठक कर चर्चा करेंगे. इसके अलावा राजनाथ सिंह के कई अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित बताए जा रहे हैं.