लखनऊ:राजधानी से सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर (Rajnath Singh's visit to Lucknow) सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री 3 दिवसीय दौरे पर 14 नवंबर (सोमवार) को सायं 05:00 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह सीधे महानगर विस्तार स्थित बी-49 पार्क में महानगर आवासीय कल्याण समिति व स्थानीय लोगों के साथ भेंटकर संवाद करेंगे. कार्यक्रम के बाद दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ पहुंचेंगे - Rajnath Singh visit to Lucknow
लखनऊ से सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आएंगे. इस दौरान वह स्थानीय लोगों के साथ भेंटकर संवाद करेंगे. इसके बाद दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे.
अगले दिन मंगलवार(15 नवंबर) को अपराहन 3:30 ऐशबाग वार्ड, सुदर्शन पुरी बस्ती में धानुक समाज के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद सायं 4:30 बजे क्षेत्रीय लॉन राजाजीपुरम में राजाजीपुरम आवासीय कल्याण समिति से भेंट कर संवाद करेंगे. जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत सायं 5:30 बजे दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे. रात 8:30 यहियागंज गुरुद्वारा(Yahiyaganj Gurudwara Lucknow) जाकर मत्था टेकेंगे. गुरुद्वारे से दिलकुशा आवास जाएंगे.
बुधवार 16 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे पर कन्हैया माधवपुर वार्ड के अंतर्गत भुवर गांव में स्थानीय लोगों से भेंट कर संवाद करेंगे. दोपहर 12:30 बजे आलमनगर सैटेलाइट रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और वहां चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. स्टेशन निरीक्षण के उपरांत केसरी खेड़ा वार्ड अध्यक्ष जयवीर सिंह पाल के अस्वस्थ होने पर आरडीएसओ गुरुद्वारे के समीप सूर्या नगर स्थित आवास जाकर हाल जानेंगे. उसके बाद वहां से दिलकुशा आवास जाएंगे. आवास से अपराह्न 2:45 पर सीधे एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 03:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढे़ं: गाजीपुर में भागवत कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री