उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अरुण जेटली के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति: राजनाथ सिंह - lucknow news

देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. राजनाथ ने कहा, जेटली जी एक वरिष्ठ नेता थे, उनकी भरपाई हो पाना मुश्किल है.

अरुण जेटली के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक.

By

Published : Aug 24, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 7:51 PM IST

लखनऊ:पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर भारतीय जनता पार्टी में शोक है. देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद पार्टी के सभी नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा चल रहा था. दौरे के दूसरे दिन शनिवार को दोपहर में जब यह खबर आई तो उन्होंने अपने आगे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

अरुण जेटली के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जेटली जी वरिष्ठ नेता थे. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. फिर भी हम लोगों को एक उम्मीद थी कि वह स्वस्थ हो जाएंगे, लेकिन विधि के विधान को कोई नहीं टाल सकता.

जेटली जी का शनिवार को निधन हो गया है. हम सभी लोग आज बेहद दुखी हैं. जेटली जी का जाना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनकी भरपाई हो पाना मुश्किल है.

Last Updated : Aug 24, 2019, 7:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details