लखनऊ: राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 का आज से आगाज हो गया है. डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा.वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी डिफेंस एक्सपो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इस दौरान उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के रक्षा मंत्री जेम्स हेप्पी से मुलाकात की.
लखनऊ डिफेंस एक्सपो: राजनाथ सिंह ने यूके के रक्षा मंत्री जेम्स हेप्पी से की मुलाकात - राजनाथ सिंह ने यूके के रक्षा मंत्री जेम्स हेप्पी से मुलाकात की
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 का आज से आगाज हो गया है. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूके के रक्षा मंत्री जेम्स हेप्पी से मुलाकात की.
राजनाथ सिंह ने यूके के रक्षा मंत्री जेम्स हेप्पी से मुलाकात की.
5 से 9 फरवरी तक चलनेवाले डिफेंस एक्सपो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश-विदेश के डेलीगेट्स मौजूद रहेंगे. लखनऊ के वृंदावन योजना इलाके में करीब 200 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में इस डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो के लिए 135 देशों के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए लगभग 1000 एक्जीबीटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.