लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को निराला नगर 8 नंबर चौराहे के पास स्थित मृत्युंजय पार्क में स्थापित ओपन जिम देखने पहुंचे. यहां उन्होंने ओपन जिम में लगी मशीनों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जिम में लगी मशीनों के लाभ के बारे में रक्षा मंत्री को विस्तार से बताया. रक्षा मंत्री ने जिम में लगी साइकिल, टाई चाई स्पाइनर, पुल चेयर पर एक्सरसाइज भी की. उन्होंने कहा कि लखनऊ में लगभग 100 जिम पार्क बन गए हैं और लगभग 500 पार्क और ओपन जिम लगाए जाने की योजना है.
लखनऊ के विकास की चिंताःरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में बहुत कम समय दे पाते हैं. क्योंकि उन्हें देश की सामाओं की जिम्मेदारी भी रहती है. साथ ही एक दो महीने में उन्हें विदेश का भी दौरा करना पड़ता है. इतनी व्यस्तता होने के बावजूद भी वह जन कल्याण समिति के बीच जाकर बातचीत करने का मन बनाए हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें जितना समय देना चाहिए वह नहीं दे पाते हैं. लेकिन वह लखनऊ के विकास के लिए चिंता करते रहते हैं.
लखनऊ में रिंग रोडः मंत्री ने कहा कि सोमवार को वह लखनऊ में 10वें फ्लाईओवर का लोकार्पण करनो जा रहे हैं. वह राजधानी के लिए 19 फ्लाईओवर स्वीकृत कराए हैं. उन्होंने कहा कि 104 किलोमीटर रिंग रोड के निर्माण के बाद लखनऊ वासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल जाएगी. यहां सड़क मार्ग से ही जिसे जिस मोहल्ले में जाना होगा. वह रिंग रोड के माध्यम से उस मोहल्ले में प्रवेश कर जाएगा. उसे लखनऊ शहर में जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी.
ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्रीःरक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ वासियों का सौभाग्य है. यहां जिसकी कल्पना नहीं की गई थी. उस ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भी लखनऊ में होगा. ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री में भारत के इंजीनियर के साथ-साथ विदेशी इंजीनियर भी काम करेंगे. साथ ही यहां के लोगों को भी बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. मिसाइल ले जाने के लिए रेलवे ट्रैक का भी निर्माण कराया जाएगा. यहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोग भी आकर रहेंगे.