उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओपन जिम का किया निरीक्षण, बोले- राजधानी के विकास की करता हूं चिंता

By

Published : Jul 16, 2023, 8:11 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के मृत्युंजय पार्क में ओपन जिम का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

लखनऊ
लखनऊलखनऊ


लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को निराला नगर 8 नंबर चौराहे के पास स्थित मृत्युंजय पार्क में स्थापित ओपन जिम देखने पहुंचे. यहां उन्होंने ओपन जिम में लगी मशीनों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जिम में लगी मशीनों के लाभ के बारे में रक्षा मंत्री को विस्तार से बताया. रक्षा मंत्री ने जिम में लगी साइकिल, टाई चाई स्पाइनर, पुल चेयर पर एक्सरसाइज भी की. उन्होंने कहा कि लखनऊ में लगभग 100 जिम पार्क बन गए हैं और लगभग 500 पार्क और ओपन जिम लगाए जाने की योजना है.

रक्षा मंत्री ने कहा.

लखनऊ के विकास की चिंताःरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में बहुत कम समय दे पाते हैं. क्योंकि उन्हें देश की सामाओं की जिम्मेदारी भी रहती है. साथ ही एक दो महीने में उन्हें विदेश का भी दौरा करना पड़ता है. इतनी व्यस्तता होने के बावजूद भी वह जन कल्याण समिति के बीच जाकर बातचीत करने का मन बनाए हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें जितना समय देना चाहिए वह नहीं दे पाते हैं. लेकिन वह लखनऊ के विकास के लिए चिंता करते रहते हैं.

रक्षा मंत्री ने बताया.

लखनऊ में रिंग रोडः मंत्री ने कहा कि सोमवार को वह लखनऊ में 10वें फ्लाईओवर का लोकार्पण करनो जा रहे हैं. वह राजधानी के लिए 19 फ्लाईओवर स्वीकृत कराए हैं. उन्होंने कहा कि 104 किलोमीटर रिंग रोड के निर्माण के बाद लखनऊ वासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल जाएगी. यहां सड़क मार्ग से ही जिसे जिस मोहल्ले में जाना होगा. वह रिंग रोड के माध्यम से उस मोहल्ले में प्रवेश कर जाएगा. उसे लखनऊ शहर में जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी.

ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्रीःरक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ वासियों का सौभाग्य है. यहां जिसकी कल्पना नहीं की गई थी. उस ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भी लखनऊ में होगा. ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री में भारत के इंजीनियर के साथ-साथ विदेशी इंजीनियर भी काम करेंगे. साथ ही यहां के लोगों को भी बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. मिसाइल ले जाने के लिए रेलवे ट्रैक का भी निर्माण कराया जाएगा. यहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोग भी आकर रहेंगे.

कम्युनिटी कम ओल्ड ऐज केयर सेंटरःरक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ की 5 विधानसभाओं में बड़े कार्यक्रमों के लिए 40 करोड़ की लागत से कम्युनिटी कम ओल्ड ऐज केयर सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहले भारत की बातों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जाता था. आज भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है. देश के प्रधानमंत्री जब दूसरे देशों में जाते हैं, वह आप लोगों ने टीवी पर देखा होगा कि वहां पर किस प्रकार का पीएम का लोग स्वागत करते हैं.

हर भारतवासियों का बढ़ा सम्मानःरक्षा मंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी को बॉस कहकर पुकारते हैं. सुपर पावर अमेरिका के राष्ट्रपति मोदी को कहते हैं कि आप ग्लोबली पावरफुल हैं. आपका ऑटोग्राफ लेने की इच्छा हो रही है. पीएम मोदी को मुस्लिम देश भी सर्वोच्च सम्मान दे रहे हैं. पपुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीएम मोदी के पैर छूने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया. यह सम्मान व्यक्ति के साथ-साथ हर भारतवासी का सम्मान है. उन्होंने कहा वर्तमान समय में दुनिया भर में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. जबकि 2013-2014 में भारत की इकोनामी साइज 11वें स्थान पर थी. जबकि आज देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल है.

इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामअवतार कनौजिया उपस्थित रहे. इसके बाद रक्षा मंत्री निराला नगर आवासीय जन कल्याण समिति की बैठक में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- Watch: वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए भारत और UAE मिलकर काम करते रहेंगे: PM मोदी

यह भी पढ़ें- Opposition Unity Meeting: विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP की बैठक में लगी मुहर, पढ़ें दिनभर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details