उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी स्थापना दिवस: पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं - यूपी स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश आज अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राजनेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

यूपी स्थापना दिवस
यूपी स्थापना दिवस

By

Published : Jan 24, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 1:07 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश आज अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है. यह राज्य जनसंख्या, धार्मिक स्थल, संस्कृति और साहित्य के अलावा राजनीति को लेकर भी चर्चा में रहता है. उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाए जाने की शुरुआत हुई थी.

पीएम मोदी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

यूपी के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से प्रदेशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा कि, उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. त्याग, तप, परंपरा और संस्कृति की पावन भूमि रहा यह राज्य आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मेरी कामना है कि चौतरफा विकास की ओर अग्रसर यह प्रदेश यूं ही नई ऊंचाइयों को छूता रहे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

स्थापना दिवस पर अपने शुभकामना संदेश पर सीएम योगी ने कहा कि, प्रदेश के सम्मानित 24 करोड़ नागरिकों को 'उत्तर प्रदेश दिवस' की ढेरों शुभकामनाएं. आइए, हम सब मिल कर 'नए उत्तर प्रदेश' के विकास की नई यात्रा पर तेजी से आगे बढ़ें. जय भारत-जय उत्तर प्रदेश.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी यूपी दिवस की बधाई

रक्षामंत्री और राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों एवं बहनों को 'स्थापना दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रदेश में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं, जिन पर मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है. उत्तर प्रदेश निरंतर समृद्ध और विकसित हो, यही ईश्वर से मेरी कामना है.

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यूपी वासियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार राज्य में जन सेवा के संकल्प के साथ विकास के नए मानदंड स्थापित कर रही है. मैं प्रदेश के समग्र विकास व प्रगति की कामना करता हूं.

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, समस्त प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश के 72वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रदेश के गांव, गरीब, किसानों और नौजवानों के जीवन में खुशहाली आए. प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी बधाई

आइए हम सब मिलकर एक ऐसा 'नया उत्तर प्रदेश' बनाएं, जिसमें हम हर दिन खुशहाली का उत्सव मनाएं ! उप्र देश को सर्वाधिक प्रधानमंत्री व मानव संसाधन देने वाला प्रदेश रहा है. अर्थव्यवस्था-कृषि के क्षेत्र में उप्र का योगदान सदैव अग्रणी रहा है. भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश विनाश के रास्ते पर है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details