लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जयंती कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल लखनऊ के दिल में हैं और यहां के लोगों के दिलो-दिमाग में उनकी यादें अमिट रूप से चस्पा हैं. वह हम सबके प्रेरणास्रोत हैं. उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनसे प्रेरणा लेकर साधारण व्यक्ति भी असाधारण बन सकता है.
अटल जयंती पर संबोधित करते राजनाथ सिंह. राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी की खूबियों की पूरी दुनियां कायल थी. स्वीकार्यता इतनी कि विपक्ष भी उन पर मुकम्मल भरोसा करता था. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि यह आदमी तो एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा. अटल जी खुद में मर्यादा और युग पुरुष थे. वह सशक्त और समर्थ भारत के प्रणेता थे.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया सवाल, सरकारी संपत्ति तोड़ने वाले बताएं उन्होंने सही किया या गलत
देश और समाज हमेशा सर्वोपरि
सुशासन को मूल मंत्र मानने वाले अटल जी के लिए देश और समाज सर्वोपरि था. यही वजह थी कि 1971 में जब भारत ने पाकिस्तान को ऐतिहासिक मात देकर बांग्लादेश को आजाद कराया था, तब उन्होंने संसद में कांग्रेस की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी. 1994 में पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण के बाद पहले इसका प्रयोग न करने की प्रतिबद्धता के साथ अपनी विराट सोच का भी परिचय दिया.
ये भी पढ़ें- अटल जी की प्रतिमा अनावरण का कल्याण सिंह को नहीं मिला आमंत्रण, उठ रहे सवाल
अटल की राह पर पीएम मोदी
विपक्ष का उनपर इतना भरोसा था कि संयुक्त राष्ट्र संघ में जम्मू-कश्मीर जैसे संवदेनशील मसले पर भारत का पक्ष प्रभावी तरीके से रखने के लिए नरसिम्हा राव की सरकार ने अटल जी को ही चुना. अटल जी ने जिस सुशासन के लिए शिद्दत से प्रयास किया और जिसके बारे में सोचा आज वही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उनके अब तक के कार्यकाल में देश में जो हुआ वह अतुलनीय है. उनकी सभी धर्मों के प्रति समान आस्था के सिलसिले को भी प्रधानमंत्री बिना किसी भेदभाव के लगातार आगे बढ़ा रहे हैं.