कानपुर:यूपीए सरकार मेंकेंद्रीय मंत्री रहे राजीव शुक्ला ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो की जमकर तारीफ की. यही नहीं राजीव शुक्ला ने देशद्रोह की धारा 124 (A)खत्म करने की घोषणा पर पार्टी का बचावकरते हुए कहा कि इससेकांग्रेस को चुनाव में कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में जनकल्याण की कई योजनाएं हैं.
दरअसल कानपुर लोकसभा सीट सेकांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के चुनाव प्रचार में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्लाकानपुर पहुंचे, जहां उन्होंनेश्रीप्रकाश जायसवाल को जिताने की लोगों से अपील की. इस दौरान मीडिया से बातचीत मेंराजीव शुक्ला नेकांग्रेस के मैनिफेस्टो का बचाव किया, जिसमें कांग्रेस ने देशद्रोह की धारा को खत्म करने को कहा है. राजीव शुक्ला ने देशद्रोह की धारा 124 (A)खत्म करने की घोषणा पर पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि इससे चुनाव मेंकांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में जनकल्याण की कई योजनाएं हैं.