उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजीव रतन सिंह PWD के नए HOD बने, सीएम की संस्तुति पर हुई नियुक्ति - lucknow news in hindi

उत्तर प्रदेश के PWD के नए HOD के पद पर राजीव रतन सिंह को नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संस्तुति पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.

etv bharat
राजीव रतन सिंह PWD के नए HOD बने

By

Published : Jan 1, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) के नए विभागाध्यक्ष (HOD)पद पर राजीव रतन सिंह को नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संस्तुति पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण की तरफ से राजीव रतन सिंह को HOD बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है.

राजीव रतन सिंह PWD के नए HOD बने.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम और PWD के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्ताव पर नया विभागाध्यक्ष के नाम पर मुहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाई. डिप्टी सीएम की तरफ से किसी नाम का जिक्र प्रस्ताव में नहीं किया गया था. इस समय लोक निर्माण विभाग में तीन प्रमुख अभियंता काम कर रहे हैं. इन तीन में से किसी को विकास एवं विभागाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. तीन प्रमुख अभियंता में राजीव रतन सिंह, एसके श्रीवास्तव और राजपाल सिंह शामिल हैं. इससे पहले आरसी बरनवाल प्रमुख अभियंता थे जो कार्यवाहक विभागाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे थे. प्रमुख अभियंता आरसी बरनवाल को HOD बनाने का प्रस्ताव डिप्टी सीएम ने दिया था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से उनकी तैनाती नहीं की जा सकी थी. इसको लेकर पिछले साल टकराव भी देखने को मिला था. बाद में एक जांच भी शुरू हुई, लेकिन उसमें क्लीनचिट मिलने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. 31 दिसम्बर को कार्यवाहक विभागाध्यक्ष आरसी बरनवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद राजीव रतन सिंह की नए HOD के रूप में तैनाती कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details