लखनऊ: प्रदेश में गत नवंबर माह से रिक्त चल रहे मुख्य वन संरक्षक के पद पर नई तैनाती कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चयन समिति द्वारा की गई संस्तुतियों के आधार पर राजीव कुमार गर्ग को वन विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है. राजीव कुमार गर्ग भारतीय वन सेवा के 1984 बैच के अफसर हैं. बता दें कि नवम्बर 2019 में योगी सरकार ने प्रदेश के तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में पद से हटा दिया था. इसके बाद से यह पद खाली था.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हजारों एकड़ सरकारी जमीन के हेराफेरी मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार को पद से हटाया था. पवन कुमार पर वन विभाग की सोनभद्र में स्थित जमीन के पट्टे में हेरफेरी करने का आरोप था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आईएफएस पवन कुमार के खिलाफ जांच की गई थी और उसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.