उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राजीव गर्ग बने नए मुख्य वन संरक्षक, नवंबर से खाली था पद - राजीव गर्ग बने मुख्य वन संरक्षक

नवम्बर से खाली मुख्य वन संरक्षक के पद पर नई तैनाती की गई है. सीएम योगी ने चयन समिति की संस्तुतियों के आधार पर राजीव कुमार गर्ग को वन विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है.

etv bharat
राजीव गर्ग नियुक्त हुए मुख्य वन संरक्षक.

By

Published : Feb 6, 2020, 10:34 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में गत नवंबर माह से रिक्त चल रहे मुख्य वन संरक्षक के पद पर नई तैनाती कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चयन समिति द्वारा की गई संस्तुतियों के आधार पर राजीव कुमार गर्ग को वन विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है. राजीव कुमार गर्ग भारतीय वन सेवा के 1984 बैच के अफसर हैं. बता दें कि नवम्बर 2019 में योगी सरकार ने प्रदेश के तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में पद से हटा दिया था. इसके बाद से यह पद खाली था.

राजीव गर्ग नियुक्त हुए मुख्य वन संरक्षक.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हजारों एकड़ सरकारी जमीन के हेराफेरी मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार को पद से हटाया था. पवन कुमार पर वन विभाग की सोनभद्र में स्थित जमीन के पट्टे में हेरफेरी करने का आरोप था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आईएफएस पवन कुमार के खिलाफ जांच की गई थी और उसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.

पूर्व आईएफएस एके जैन ने पवन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि वन विभाग की करीब 4,721 करोड़ की जमीन का साथ घोटाला किया गया है. इस संबंध में एके जैन ने 2017 में आगरा के मुख्य वन संरक्षक रहते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की थी.

उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व की अखिलेश सरकार के दौरान वन विभाग की जमीन में हेराफेरी की गई है. अखिलेश सरकार में संजीव सरन प्रमुख सचिव और पवन कुमार वन विभाग के सचिव थे. उन पर एक निजी कंपनी को सोनभद्र में जमीन देने का आरोप लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details