लखनऊ: कांग्रेस 13 सितंबर से 14 सितंबर तक राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. राजीव गांधी की याद में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पिछले साल से शुरू हुआ था. इस प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे उद्देश्य राजीव गांधी की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाना है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए एक वेबसाइट www.yuvajosh.in नाम से बनाई गई है, जिस पर प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
राजीव गांधी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता. इस प्रतियोगिता के लिए नियम भी बनाए गए हैं, जिनमें प्रतियोगिता केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए है. इस प्रतियोगिता में सिर्फ 16 से 22 साल तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. इस बार प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी. प्रतियोगिता में भारत की सशक्तिकरण की यात्रा से संबंधित सामान्य ज्ञान के कुल 60 प्रश्न होंगे. प्रतियोगिता की समय सीमा 30 मिनट की होगी.
प्रतियोगी 13 या 14 सितंबर को किसी भी एक दिन शाम तीन से सात बजे के बीच परीक्षा दे सकते हैं. प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले के सैकड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. पार्टी की तरफ से जो वेबसाइट बनाई गई है, उसका रजिस्ट्रेशन लिंक पाने के लिए प्रतिभागी 909080700 पर कॉल कर सकते हैं.
प्रतियोगिता में विजेता को एक लैपटॉप दिया जाएगा. रनरअप को मोबाइल फोन और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को टेबलेट उपहार स्वरूप दिया जाएगा. इसके अलावा सैकड़ों सांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी मिलेगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आयु निर्धारित की गई है.
16 से 22 साल तक के ही प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. प्रदेश के सभी जिलों में यह प्रतियोगिता पिछले साल की तरह ही आयोजित होगी, लेकिन इस बार कोरोना के चलते ऑनलाइन प्रतियोगिता हो रही है. पिछले साल लखनऊ के एक कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में तमाम प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. उनके खानपान की व्यवस्था भी पार्टी की तरफ से की गई थी, लेकिन इस बार ऑनलाइन प्रतियोगिता होने के चलते पार्टी को यह व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी.