लखनऊ :केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, 'देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए. लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है। जय हिंद'!
केंद्र सरकार द्वारा खेल पुरस्कार का नाम बदलने को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है. सभी खेल और खिलाड़ियों के लिए भी यह हर्ष का विषय है कि मेजर ध्यानचंद के नाम पर अब खेल रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें :Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान
दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि इस देश में बहुत सारी योजनाएं और परियोजनाएं नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर थीं. बहुत सारी योजनाएं स्मारकों के नाम एक परिवार और परिवार तक ही केंद्रित थे.