उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधूरी तैयारियों के चलते टली कांग्रेस की 'राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता' - latest news

अधूरी तैयारियों के चलते कांग्रेस की 'राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता' टल गई है. इस प्रतियोगिता का मकसद आम जनता को, खासकर युवाओं को कांग्रेस से जोड़ना है. पहले प्रतियोगिता 25 अगस्त को आयोजित होनी थी, लेकिन 22 अगस्त को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सभी एआईसीसी और पीसीसी सदस्यों के साथ ही जिलाध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारियों को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है.

अधूरी तैयारियों के चलते टली राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:47 AM IST

लखनऊ:देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्मतिथि को कांग्रेस इस बार काफी धूमधाम से मना जा रही है. इसी सिलसिले में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित होने हैं. इसी क्रम में आगामी 25 अगस्त को देश भर में 'राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता' भी आयोजित होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया. अब यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 25 अगस्त के बजाय एक सितंबर को आयोजित होगी. प्रतियोगिता को टालने की वजह तैयारियां पूरी न होना बताया गया है.

अधूरी तैयारियों के चलते टली 'राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता'.

कांग्रेस पार्टी की तरफ से देश भर में सभी जिला मुख्यालयों पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित होनी है. इस प्रतियोगिता का मकसद आम जनता को, खासकर युवाओं को कांग्रेस से जोड़ना है. पहले प्रतियोगिता 25 अगस्त को आयोजित होनी थी, लेकिन 22 अगस्त को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सभी एआईसीसी और पीसीसी सदस्यों के साथ ही जिलाध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारियों को दिल्ली में बैठक के लिए बुला लिया है.

इसके चलते अब यह प्रतियोगिता 25 के बजाय एक सितंबर को आयोजित होगी. क्विज प्रतियोगिता टलने के पीछे एक वजह तैयारियां पूरी न हो पाना भी बताया जा रहा है. 23 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व है. स्कूल-कालेजों में छुट्टी भी रहेगी, जिसके चलते जिन छात्रों को मुख्यालय तक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बुलाना है, उन्हें भी आने में दिक्कत होगी, इसलिए प्रोग्राम आगे बढ़ा दिया गया है.

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से सभी प्रदेश के पदाधिकारियों को यह लक्ष्य दिया गया है कि वे जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली 'राजीव गांधी सामान्य प्रतियोगिता' में कम से कम 4,000 छात्रों को बुलाएं और प्रतियोगिता का सही तरीके से आयोजन करें. इस तरह के कार्यक्रम के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि कांग्रेस इस आयोजन से भविष्य में सत्ता का मार्ग तलाश रही है. कांग्रेस को लगता है कि युवा जो आने वाले दिनों में वोटर बनेंगे तो वे कांग्रेस के बारे में जरूर सोचेंगे. इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details