लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 21 मई को प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश से जुड़े ज्यादातर पदाधिकारी गायब रहे. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम से गैरमौजूद रहने वाले नेताओं को नोटिस जारी किया है. इन पदाधिकारियों से तीन दिन में जवाब मांगा गया है.
निष्क्रिय कांग्रेसियों पर होगी कार्रवाई : कांग्रेस पार्टी की ओर से 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस के सदस्य, पूर्व लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशी रहे नेता, नगर निगम के मेयर प्रत्याशी, पार्षद व फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. बताया जाता है कि बैठक में बुलाए गए दर्जनों नेता और पदाधिकारी नहीं आए. ऐसे पदाधिकारियों और नेताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है.
निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी नए सिरे से संगठन को संवारने की तैयारी में जुटी हुई है. नोटिस का जवाब से पार्टी को अंदाजा हो जाएगा कि संगठन में कौन-कौन से पदाधिकारी सक्रिय हैं. बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बने 10 महीने से अधिक का समय हो चुका है. कांग्रेस के नियम के अनुसार नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद नई कार्यकारिणी का भी गठन जरूरी है. मगर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी नई कार्यकारिणी नहीं बना सके हैं.