लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को करारी हाल का सामना करना पड़ा है. इसके चलते तमाम पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं में निराशा है और इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मध्य जोन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सैनी ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया और मीडिया से रूबरू होते हुए जमकर कांग्रेस के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास अब कोई विजन ही नहीं है और वह खुद कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
दरअसल इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सैनी ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष मीटिंग में थे. उनके काउंटर पर अपना इस्तीफा रखकर चला आया हूं. बड़े दुख के साथ मैंने पार्टी छोड़ी है. छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन आज के बाद इस गेट के अंदर नहीं जाऊंगा. यह जो बड़े-बड़े लोग समीक्षा कर रहे हैं इन्हीं ने पार्टी खत्म की है. अगर प्रियंका गांधी समीक्षा करती तो पता चलता. लेकिन यहां जिसने घोटाले किए हैं, वही समीक्षा भी कर रहे हैं. मुझे लगता है इस कार्यालय को यह लोग बेच देंगे फिर भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बना पाएंगे, क्योंकि इनके पास कोई विजन ही नहीं है, जिसके बल पर चुनाव लड़ा जा सके. उन्होंने कहा मैं एक छोटा कार्यकर्ता हूं प्रियंका गांधी का शुभचिंतक था, लेकिन आज के बाद नहीं रहूंगा.
वहीं, आगे उन्होंने कहा मैं कहता हूं कि पूरे प्रदेश को एक तराजू में बिठा दिया जाए और मुझे एक तराजू बैठा दिया जाता तब भी मेरे बराबर इन लोगों ने काम नहीं किया है. मैं यहां फ्यूचर बनाने के साथ ही कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए आया था. लेकिन यहां कुछ है ही नहीं. जैसे अटल जी ने कहा था कांग्रेस मुक्त भारत हो जाएगा. यहां वहीं पूरा कार्यक्रम चल रहा है.