लखनऊ:राजधानी एक्सप्रेस तकरीबन 7 माह बाद एक बार फिर लखनऊ होकर गुजर सकेगी. रेलवे ने नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल के साथ ही लखनऊ-एलटीटी एसी सुपरफास्ट के ऑपरेशन के आदेश दिए हैं.
लखनऊ: 7 महीने बाद एक फिर लखनऊ से होकर गुजरेगी राजधानी एक्सप्रेस - राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस तकरीबन 7 माह बाद एक बार फिर लखनऊ होकर गुजरेगी. रेलवे ने नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल के साथ ही लखनऊ-एलटीटी एसी सुपरफास्ट के ऑपरेशन के आदेश दिए हैं.
अब ट्रेन पकड़ने नहीं जाना होगा कानपुर
भारतीय रेलवे चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ कर रहा है. रेलवे बोर्ड ने लखनऊ-एलटीटी एसी एक्सप्रेस के साथ ही 20503/04 और 20505/06 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. अभी राजधानी स्पेशल ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली से कानपुर-प्रयागराज के रास्ते हो रहा था, जिससे लखनऊ के यात्रियों को कानपुर जाकर ट्रेन पकडना पड़ रहा था.
दीपावली से पहले बढ़ने लगी ट्रेनों की संख्या
पुष्पक एक्सप्रेस समेत मुंबई की अत्यधिक डिमांड वाली ट्रेनों का आगाज हो चुका है. सप्ताह में एक दिन रविवार को जो ट्रेन 22121/22122 लखनऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनल रवाना होती है. अब तक वह निरस्त चल रही थी जिस कारण पुष्पक सहित अन्य ट्रेनों में एसी क्लास में लंबी वेटिंग हो रही थी. दीपावली करीब आते ही रेलवे ने ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है.
लखनऊ के लिए तीन एसी ट्रेन
जोनल रेलवे को 26 वातानुकूलित शयनयान और 13 वातानुकूलित सीटिंग क्लास वाली शताब्दी, डबल डेकर व वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तिथि तय कर नोटिफिकेशन जारी करना है. इन ट्रेनों में लखनऊ की सिर्फ तीन वातानुकूलित स्लीपर ट्रेनें शामिल हैं.