उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के और नजदीक आए राजभर, अटल फाउंडेशन की बैठक में पहुंचे, डिप्टी सीएम रहे मौजूद - Rajbhar came closer to BJP

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिस अटल फाउंडेशन का संचालन कर रहे हैं उसकी बैठक में सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को पहुंच गए. इसके बाद इस बात को और स्पष्ट संकेत मिल गए हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी के खेमे में शामिल हो जाएंगे.

c
c

By

Published : Dec 19, 2022, 9:44 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिस अटल फाउंडेशन का संचालन कर रहे हैं उसकी बैठक में सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को पहुंच गए. इसके बाद इस बात को और स्पष्ट संकेत मिल गए हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी के खेमे में शामिल हो जाएंगे. अटल मेमोरियल फाउंडेशन की यह बैठक 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के आयोजन के संबंध में की गई. जिसमें एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री ने भव्य तरीके से अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को मनाने का एलान किया है.

गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर ने 2022 का चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे ओमप्रकाश राजभर की ही पार्टी से चुनाव लड़ कर विधायक बने. मगर चुनाव में जब अखिलेश यादव का पूर्ण बहुमत नहीं आया. तब ओमप्रकाश राजभर ने अपना रास्ता एक बार फिर बदल दिया है. उनका रुख धीरे-धीरे भाजपा की ओर मुड़ता नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव प्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे. ओमप्रकाश राजभर के समाजवादी पार्टी की ओर जाने से भारतीय जनता पार्टी को पूर्वांचल में जमकर नुकसान हुआ था. इसके बाद में ओमप्रकाश राजभर अगर भाजपा की ओर आते हैं तो निश्चित तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को लाभ होगा.

ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) भी यह जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ मिलकर रहने में ही उनकी भलाई है. इसलिए भी धीरे-धीरे भाजपा से अपनी निकटता बढ़ाते जा रहे हैं. राजभर सोमवार को अटल मेमोरियल फाउंडेशन की बैठक में पहुंचे. जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ महानगर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और एमएलसी मुकेश शर्मा भारत जनता पार्टी के नेता अनुराग मिश्रा अन्नू और कई अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे. बैठक में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर चौक में कन्वेंशन सेंटर में बड़े कवि सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. पिछली बार इस मौके पर कवि कुमार विश्वास की काव्य संध्या का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा, आगरा एक्सप्रेस वे पर दुघर्टनाएं रोकने के प्रति सरकार गंभीर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details