कार्यालय पर इंतजार करते रहे कांग्रेसी, लखनऊ आकर लौट गए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर - राज बब्बर का लखनऊ दौरा
लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का इंतजार करते रहे, लेकिन राज बब्बर कांग्रेस कार्यालय नहीं आए. गौर करने वाली बात यह है राज बब्बर लखनऊ आए और रुके भी, लेकिन बिना कांग्रेस कार्यालय पहुंचे ही वापस लौट गए. प्रस्तावित बैठकें भी नहीं हो पाईं.
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर.
लखनऊ: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का 2 दिन का लखनऊ दौरा प्रस्तावित था. इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी थी. राज बब्बर को बुधवार शाम को ही लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करनी थी, लेकिन शाम को उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया.
- गुरुवार सुबह से ही तमाम पदाधिकारी कार्यालय पहुंच गए, लेकिन राज बब्बर अपने आवास पर ही ठहरे रहे.
- यहीं से वह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
- राज बब्बर को पहले दिन कांग्रेसजनों के साथ बैठक करनी थी.
- वहीं दूसरे दिन तमाम अधूरे पड़े कार्यों को भी निपटाना था, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ आकर ही दिल्ली चले गए.
- इससे कांग्रेस कार्यालय पर चर्चा शुरू हो गई कि लखनऊ आकर कांग्रेस मुख्यालय न आना और पहले से प्रस्तावित बैठकों को रद्द कर देना चिंता का विषय है.