लोकसभा चुनाव 2019 : पहले चरण के अंतिम दिन नामांकन करेंगे कई दिग्गज - cm yogi
यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन कराने का आज अंतिम दिन है. आज यूपी के कई दिग्गज लोकसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा भरेंगे.
![लोकसभा चुनाव 2019 : पहले चरण के अंतिम दिन नामांकन करेंगे कई दिग्गज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2791414-828-cd973d02-c9c7-4dcb-9257-133515470b38.jpg)
नामांकन पत्र
लखनऊ : यूपी में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है. चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव होने हैं. ये लोकसभा सीटें हैं- मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, कैराना, बागपत. इन आठों सीटों से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
नामांकन से पहले आगरा के मनकामेश्वर मंदिर में पूजा करते राज बब्बर.
पहले चरण में शामिल सभी सामान्य लोकसभा सीटों पर आज तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा. पहले चरण में छुट्टियों के चलते नामांकन के दिन कम किए गए हैं. पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया सिर्फ 4 दिन की ही घोषित की गई थी.
ये दिग्गज आज भरेंगे पर्चा
पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन पर्चा भरने के लिए मथुरा से हेमामालिनी, बागपत से सत्यपाल मलिक, फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर, बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दिकी. वहीं मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमामालिनी के नामांकन के दौरान प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. साथ ही बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दिकी के नामांकन पर भी सभी की नजर रहेगी.