लखनऊः राजस्थान सरकार से न्याय मांग कर थक चुके बेरोजगारों ने सीधे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय की ओर कूच कर दी. यहां पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के लिए चार दर्जन से ज्यादा बेरोजगार कांग्रेस मुख्यालय पर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले पहुंचे. इन बेरोजगारों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 24 नवंबर से वे आंदोलन को मजबूर होंगे. उधर, गुरुवार को प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच गईं.
कांग्रेस मुख्यालय पर बेरोजगारों के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि आज सिर्फ यहां पर सांकेतिक प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. प्रियंका गांधी हमारी मांगों पर अमल करें और तत्काल राजस्थान सरकार को निर्देशित करें कि बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान हो. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो 24 नवंबर से राजस्थान से हजारों की संख्या में बेरोजगार उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के हर कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचेंगे. राजस्थान के बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर धोखा देने के विरोध में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बीते 28 दिनों से राजस्थान में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. इससे पहले 29 जुलाई को प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी, राहुल गांधी से भी मुलाकात की गई थी. 19 अक्टूबर को रात में अनशन तुड़वाया जा चुका है. लगातार रोजगार को लेकर हम संघर्ष कर रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश आए हैं. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मांग कर रहे हैं कि भर्ती के लंबित मामलों का तुरंत समाधान किया जाए.