उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पायलट बोले- नुक्ता चीनी करना बंद करे UP सरकार, सारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं चेक कर लें - यूपी समाचार

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बस पॉलिटिक्स के बीच यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जान बूझकर अनुमति नहीं दे रही है.

etv bharat
बस पॉलिटिक्स पर बोले सचिन पायलट.

By

Published : May 19, 2020, 8:14 PM IST

जयपुर/लखनऊ:यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के बीच चल रही बस पॉलिटिक्स के बीच राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक बड़ा बयान आया है. बस के रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर यूपी सरकार की ओर से लगाए गए आरोपों को पायलट ने न केवल सिरे से खारिज किया. बल्कि सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मियों को ही अलवर भरतपुर बॉर्डर पर जाकर बस और उनके नंबर चेक करने की नसीहत तक दे डाली.

बस पॉलिटिक्स पर बोले सचिन पायलट.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोले सचिन पायलट
जयपुर में एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने यूपी सरकार के लिए कहा कि बीजेपी और यूपी सरकार नुक्ता चीनी करना बंद कर दें. क्योंकि सारी बसें अभी बॉर्डर पर खड़ी हैं और 2 दिन हो गए हैं. पायलट के अनुसार हम जरूरत के अनुसार हरियाणा-पंजाब और उत्तर प्रदेश में प्रवासियों को बसों के द्वारा भेज रहे हैं. लेकिन कुछ प्रदेशों की सरकारें ही जान बूझकर अनुमति न दें और उस पर भी हम नेताओं पर ही उंगली उठाएं तो यह सब कुछ समझ के परे है.

पायलट के अनुसार मौजूदा समय में तो सबको इंसानियत का परिचय देना चाहिए और आज पार्टी विचारधारा से परे होकर एक-दूसरे की मदद करना चाहिए, लेकिन बड़ा दुखद है कि यूपी और केंद्र की सरकार इस पर भी सियासत कर रही है.

मीडिया को भी दे डाली यह नसीहत
इस बीच जब मीडिया ने पायलट से यूपी सरकार के कांग्रेस नेताओं द्वारा दिये गए बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर में टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहन होने के आरोपों पर सवाल पूछा तो पायलट ने कहा कि आप लोग सब जानते हैं. आप भरतपुर और अलवर बॉर्डर पर जाकर खुद ही चेक कर लीजिए. पायलट ने कहा सवाल यह नहीं है कि बस 990 है या 1010, बल्कि सवाल अनुमति देने का है. ताकि प्रवासियों को लाने ले जाने का काम यथावत चलता रहे. पायलट ने कहा यूपी सरकार अब कहती है कि लखनऊ में आकर रजिस्ट्रेशन करवाओ. केवल घुमाने का काम किया जा रहा है, जिसे जनता कभी नहीं भूलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details