उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगस्त के पहले सप्ताह में होंगी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं - राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अगस्त के प्रथम सप्ताह में कराई जाएंगी. प्रश्न पत्र एमसीक्यू पैटर्न पर आधारित होंगे.

अगस्त के पहले सप्ताह में होंगी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं
अगस्त के पहले सप्ताह में होंगी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

By

Published : Jun 11, 2021, 5:29 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अगस्त के प्रथम सप्ताह में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत कराई जाएंगी. कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने गुरुवार को यह सूचना जारी की. परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही परीक्षा समिति की बैठक करके परीक्षा संबंधी कार्यक्रमों को अंतिम रूप देगा.

ये होंगे बदलाव

  • छात्रों की सहूलियत के लिए एक विषय के सभी प्रश्नपत्रों को एक पेपर में समाहित किया जाएगा.
  • सभी प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय आधार पर होंगे.
  • परीक्षार्थियों को ओएमआर आंसर शीट मुहैया कराई जाएगी.
  • प्रमाण पत्र एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों की परीक्षा के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा, जबकि पीजी डिप्लोमा एवं डिग्री कार्यक्रम की परीक्षा का समय डेढ़ घंटा निर्धारित किया जाएगा.
  • विश्वविद्यालय में नामांकित कार्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर एवं अंतिम वर्ष के छात्रों की ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
  • जिन छात्रों को गत वर्ष प्रथम वर्ष एवं प्रथम सेमेस्टर या मध्यवर्ती सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया गया था, उन्हें भी इस बार परीक्षा में सम्मिलित होना होगा.
  • क्षेत्रीय केंद्र समन्वयकों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि उनके क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा का संचालन हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details