हैदराबाद:हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले कुंडा के महाराज व विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए बताया कि उनकी चल संपत्ति नौ करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये की है तो वहीं उनकी पत्नी भान्वी कुमारी सिंह के नाम पर 3 करोड़ 13 लाख 85 हजार 302 रुपये की चल संपत्ति है. आपको बता दें कि कुंडा से छह बार विधायक रहे राजा भैया अबकी पहली बार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Democratic)के सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
वहीं, राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी सिंह के पास 98 लाख 78 हजार 255 रुपये की चल संपत्ति है तो उनकी दूसरी बेटी राजेश्वरी सिंह के पास 78 लाख 56 हजार 217 रुपये की चल संपत्ति है. राजा भैया के बड़े बेटे कुंवर शिवराज प्रताप सिंह के नाम पर 64 लाख 7003 रुपये और उनके छोटे बेटे कुंवर बृजराज प्रताप सिंह के पास 63 लाख 27 हजार 658 रुपये की चल संपत्ति है.
इसे भी पढ़ें - हास्य कवियों की सतरंगी महफिल 'धरे गए नेताजी'
इतना ही नहीं राजा भैया ने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास साढ़े 3 किलो सोना है, जिसकी कीमत एक करोड़ 72 लाख 20 हजार है. जबकि 26 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 16 लाख 4 हजार 200 है. इसके अलावा राजा भैया के पास 95 हजार की पिस्टल, 83 हजार की रायफल, 42 हजार की बंदूक भी है. वहीं उनके पास एक लैंड क्रूजर गाड़ी है, जिसकी कीमत एक करोड़ 2 लाख 73 सौ रुपये है. वर्तमान में उन पर केवल एक मुदकमा दर्ज है.