लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 23 मई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से खास बातचीत की.
राजा भइया बोले, बिना व्यवधान के चले विधानसभा सत्र, सकारात्मक तरीके से हो चर्चा
23 मई से शुरू हो रहे यूपी विधानसभा सत्र को लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने कहा कि यह बिना व्यवधान के चलना चाहिए. सकारात्मक तरीके से चर्चा होनी चाहिए.
राजा भइया ने कहा कि आज हुई सर्वदलीय बैठक में चर्चा हुई थी कि सदन की कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से सुचारू रूप से और बिना व्यवधान के चले. जनता ने हमें सदन में भेजा है तो हम भी अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करें. विधानसभा सत्र सकारात्मक तरीके से चलना चाहिए. सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही बिना व्यवधान के शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में मदद का आश्वासन दिया है.
सदन में कांग्रेस और बसपा की तुलना में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अच्छी स्थिति में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जनता का आशीर्वाद है. सपा की बैठक में आजम खान और शिवपाल के न आने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप