लखनऊ : रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को अपना चुनाव निशान मिलते ही प्रतापगढ़ और कौशांबी से पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रतापगढ़ से एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और कौशांबी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद शैलेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
राजा भैया की पार्टी ने दो सीटों पर उतारे प्रत्याशी - latest news
राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं चर्चाएं है कि पार्टी बीजेपी से गठबंधन के मूड में है. जनसत्ता दल ने बीजेपी से छह सीटों की मांग भी की है.
राजा भैया की पार्टी को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक व भाजपा के गठबंधन की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. सूत्रों की माने तो रघुराज प्रताप सिंह ने भाजपा से गठबंधन के लिए छह सीटें मांगी हैं, लेकिन भाजपा रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी को छह सीट देने के मूड में नजर नहीं आ रही है. वहीं ऐसे में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की ओर से ये चर्चाएं है कि अगर गठबंधन नहीं बनता है तो पार्टी प्रदेश की10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती हैं.
अंदर खाने चल रहे हैं गठबंधन के प्रयास
रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता व भाजपा के गठबंधन को लेकर जनसत्ता पार्टी के अंदर प्रयास चल रहे हैं. जनसत्ता पार्टी से जुड़े हुए लोगों की माने तो गठबंधन की संभावनाएं बनी हुई हैं और गठबंधन को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मंथन भी कर रहा है. हालांकि अभी तक रघुराज प्रताप से या भाजपा की ओर से गठबंधन को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.