उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : भाजपा से गठबंधन की तैयारी में राजा भैया - 2109 लोकसभा चुनाव

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को चुनाव चिह्न मिल गया है. चुनाव चिह्न मिलने के बाद भाजपा और रघुराज के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गईं हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 22, 2019, 8:22 PM IST

लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ सकते हैं. चुनाव से ठीक पहले राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और भाजपा के साथ गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गईं हैं. हालांकि अभी तक राज भैया और भाजपा की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

सूत्रों की मानें तो राज भैया ने भाजपा से छह लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने की बात कही है, जिसमें प्रतापगढ़, कौशांबी सहित चार अन्य लोकसभा सीटें है. जनसत्ता दल ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ सीट से अक्षय प्रताप सिंह गोपाल और कौशांबी लोकसभा सीट से शैलेंद्र को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इनका चुनाव लड़ना भी लगभग तय हैं. वहीं उन्नाव लोकसभा सीट से भी जनसत्ता दल ने अपने उम्मीदवार का नाम फाइनल कर लिया है, हालांकि इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है.

जानकारी देते संवाददाता.

राजा भैया की पार्टी को मिला सिंबल

भाजपा द्वारा राजा भैया के साथ छह सीटों पर समझौता होना आसान नहीं है, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो दोनों दलों में गठबंधन होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं. भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर जब जनसत्ता दल प्रवक्ता प्रखर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. पार्टी को सिंबल मिल गया है. जल्द ही पार्टी कोई बड़ा फैसला करेगी.

राजनाथ के करीबी माने जाते हैं राजा भैया

राजा भैया की जहां समाजवादी पार्टी में अच्छी पैठ है तो वहीं भाजपा से भी इनके करीबी रिश्ते रहे हैं. राजा भैया को गृहमंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है. वहीं राजा भैया सवर्णों का प्रतिनिधित्व करते हैं. अपनी पार्टी के माध्यम से भी राजा भैया सवर्णों के अधिकारों की बात करते हुए नजर आते हैं. इसी लिहाज से भाजपा और जनसत्ता दल के गठबंधन को राजनाथ और राजा भैया के संबंधों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details