लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजमिस्त्री तूफानी सिंह की हत्या कर दी गई. शुक्रवार को शव मिलने के बाद पुलिस हत्या को अंजाम देने वालों की तलाश कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Murder in Lucknow: लखनऊ में राजमिस्त्री की हत्या, सिर पर मिले चोट के निशान - Murder in Lucknow
राजधानी लखनऊ में राजमिस्त्री तूफानी सिंह की हत्या (Toofani Singh murdered ) कर दी गई. पुलिस सीसीटीवी की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.
![Murder in Lucknow: लखनऊ में राजमिस्त्री की हत्या, सिर पर मिले चोट के निशान Murder in Lucknow:](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17841762-thumbnail-4x3-aaaa.jpg)
एडीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि शव राजमिस्त्री तूफानी सिंह का है. राजमिस्त्री के शरीर और सिर में चोटों के काफी निशान पाए गए हैं. एडीसीपी ईस्ट ने बताया कि संभवत रात में तूफानी सिंह की हत्या कर शव को यहीं फेंक दिया गया था. पुलिस की कई टीमें इस हत्या का खुलासा करने में लगी हुई हैं. साथ ही आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
फोन का उपयोग नहीं करता था राजमिस्त्री-राजमिस्त्री तूफानी सिंह के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे वह अपने घर से काम करने के लिए निकला था. कई बार रात में काम के चलते वह घर नहीं आता था. गुरुवार की रात को तूफानी सिंह घर नहीं आया था. सुबह परिजनों ने जानकारी जुटाई तो उन्हें उसका शव बरामद हुआ. वहीं, पुलिस को जांच में बड़ी समस्या आ रही है. तूफानी सिंह फोन का प्रयोग नहीं करता था. ऐसे में आखिरी बार उसकी किससे से बात हुई थी. इस बारे में जानकारी जुटाना कठिन हो रहा है.