उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के साथ ही मुंबई से भी चुनाव लड़ सकते हैं राज बब्बर !

आगामी लोकसभा चुनाव में राज बब्बर उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी सीट के साथ-साथ मुंबई की नार्थ वेस्ट या नार्थ ईस्ट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. नार्थ वेस्ट सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत की पिछले साल मृत्यु के बाद खाली हुई है.

राज बब्बर

By

Published : Feb 28, 2019, 3:25 PM IST

लखनऊ: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर उत्तर प्रदेश के सीट के साथ ही मुंबई की एक सीट से भी आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं. सूत्रों की मानें तो राज बब्बर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी सीट और मुंबई की नार्थ वेस्ट या नार्थ ईस्ट सीट से टिकट की मांग कर रहे हैं.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर उत्तर प्रदेश के साथ ही मुंबई से भी चुनाव लड़ सकते हैं.

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के साथ राज बब्बर राज्यसभा सांसद भी हैं. इस बार वह लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में वहां जाकर वह कई जनसभाएं कर चुके हैं. इसके अलावा वह मुंबई की नार्थ वेस्ट या नार्थ ईस्ट सीट से भी अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं. नार्थ वेस्ट सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत की पिछले साल मृत्यु के बाद खाली हुई है.

भले ही राज बब्बर तीन बार लोकसभा सांसद रहे हों और दो बार राज्यसभा सांसद, लेकिन वे चर्चा में तब आए जब उन्होंने देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को फिरोजाबाद सीट से चुनाव में पटखनी दी थी. फिरोजाबाद क्षेत्र सपा का गढ़ माना जाता रहा है. आगरा में पैदा हुए राज बब्बर आगरा लोकसभा सीट से भी सांसद रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details